Cricket Image for पाकिस्तान की नई जर्सी है या तरबूज़? भारतीय फैंस बेतहाशा बना रहे हैं मज़ाक (Image Source: Google)
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले पाकिस्तान की नई जर्सी भी लीक हो गई है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस नई जर्सी की वजह से ही कप्तान बाबर आज़म और पीसीबी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की नई जर्सी के साथ एक फोटो काफी वायरल हो रही है।
इस जर्सी का डिज़ाइन देखकर भारतीय फैंस ने पीसीबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस नई किट को लेकर पीसीबी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जर्सी कैसी दिखती है ये शायद सभी को पता चल चुका है। इस वायरल तस्वीर में बाबर आज़म को पाकिस्तान की नई किट में देखा जा सकता है और ये तस्वीर देखकर आपकी हंसी छूटना भी लाज़मी है।
Also Read: Live Cricket Scorecard