Pakistan cricket team pays tribute to Hughes ()
गुरूवार/27 नवंबर (नई दिल्ली) । ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज फिलिप ह्यूजेस के निधन के बाद शारजहां में पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। आज के दिन की जगह टेस्ट में एक दिन का समय बढ़ा दिया गया है और अब दोनों टीमें कल से आगे का मैच खेलेगी।
ह्यूजेस के निधन की खबर सुनने के बाद दोनों टीमों ने आज मैच नहीं खेलने का फैसला किया। दोनों टीमों के मैनजमेंट ने साझा विचार कर के यह फैसला लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर मोइन खान ने कहा कि ह्यूजेस की मौत की खबर सुनकर पूरी टीम हैरान और दुखी है। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की वन डे टीम के साथ यहां आया था और बहुत हसमुख था और वह क्रिकेट के बारे में बात करने के लिए हमेशा तैयार रहता था।