Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं आमिर : ब्रॉड

लंदन, 12 जुलाई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के नियमित तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का बीता हुआ कल भूलकर उनकी मौजूदा क्षमताओं पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि आमिर तेज गेंदबाज

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 12, 2016 • 04:36 PM

लंदन, 12 जुलाई (CRICKETNMORE): इंग्लैंड के नियमित तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का बीता हुआ कल भूलकर उनकी मौजूदा क्षमताओं पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि आमिर तेज गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। स्पॉट फिक्सिंग के अपराध में छह वर्ष का प्रतिबंध झेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले आमिर पाकिस्तानी टीम के साथ इस समय इंग्लैंड में हैं, जहां उनकी टीम इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट मैच, पांच अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 12, 2016 • 04:36 PM

पाकिस्तान टीम जब से इंग्लैंड पहुंची है, तभी से इंग्लैंड क्रिकेट जगत में आमिर के बीते हुए कल को लेकर छींटाकशी का दौर जारी है।

Trending

16 साल की आयु में स्पॉट फिक्सिंग के जाल में फंसने वाले आमिर को उस समय दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली उभरते तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता था। अब 24 साल के हो चुके आमिर ने वापसी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुख्य दौरे से पहले सॉमरसेट के खिलाफ अभ्यास मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मुख्य हथियार के रूप में देखा जा रहा है।

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट पर सोमवार को प्रसारित रिपोर्ट में ब्रॉड के हवाले से कहा गया है, "यह एक लंबी कहानी है, छह साल पहले यहीं लॉर्ड्स के मैदान पर उसके करियर का पहले टेस्ट मैच, ओह कितना पहले की बात है यह। लेकिन एक टीम के तौर पर उसे अब तक याद रखना हमारे लिए घातक हो सकता है।"

ब्रॉड ने कहा, "आमिर ने टॉन्टन में जैसी गेंदबाजी की उसे देखकर लगता है कि हमें सही मनोदशा के साथ मैदान पर उतरना होगा, क्योंकि वह हमारे लिए खतरा साबित हो सकते हैं। अब हमें आमिर को एक क्रिकेट खिलाड़ी और एक गेंदबाज के तौर पर देखना शुरू कर देना चाहिए और सोचना होगा कि हम उन्हें कैसे रोकें।"

लॉर्ड्स में 14 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ब्रॉड के साथ इंग्लैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन नहीं होंगे। ऐसे में जैक बॉल या टोबी रोलैंड जोंस को पदार्पण का मौका मिल सकता है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement