बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तानी सरज़मीं पर इतिहास रचने के बेहद करीब है। दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन 185 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पहले सेशन में दो विकेट जरूर गंवा दिए लेकिन उससे पहले ओपनर ज़ाकिर हसन ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की।
ज़ाकिर ने आउट होने से पहले 39 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और जिस गेंद पर वो आउट हुए शायद उस गेंद पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज़ आउट हो जाता। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मीर हमज़ा ने ज़ाकिर को एक ऐसी शानदार गेंद डाली जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। ये शानदार गेंद 13वें ओवर में देखने को मिली।
हमज़ा ने इस ओवर की दूसरी गेंद ऑफ-स्टंप के आसपास एक अच्छी लेंथ पर डाली। जाकिर ने सोचा कि गेंद अंदर आएगी लेकिन वो गलत साबित हुए और गलत लाइन पर खेल बैठे। हमजा की गेंद पिच होने के बाद सीधी रही और फिर ऑफ-स्टंप के ऊपर जा लगी। ज़ाकिर को बोल्ड करने के बाद हमजा का सेलिब्रेशन देखने लायक था। उनके इस विकेट ने पाकिस्तान को मैच में वापस ला खड़ा किया और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान घरेलू सरज़मीं पर सीरीज हार से बच पाता है या नहीं।
@mirhamza_k Strikes for Pakistan #cricket #PAKvBAN #mirhamza pic.twitter.com/05BieDl5qP
— Aman (@Amanriz78249871) September 3, 2024