Pakistan Cricket Team (Twitter)
लाहौर, 28 जून | कोरोनावायरस के टेस्ट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन 20 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है जो रविवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
पीसीबी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। टेस्ट टीम की कप्तानी अजहर अली करेंगे जबकि बाबर आजम उनके उप-कप्तान होंगे।
इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान टीम के रविवार को आने की पुष्टि कर दी थी। ईसीबी का यह ऐलान पीसीबी के 10 लोगों जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं, के कोविड-19 पॉजिटिव निकल आने के बाद आया है।