Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट औऱ टी-20 सीरीज खेलने के लिए ये 20 पाकिस्तानी खिलाड़ी रविवार को होंगे इंग्लैंड रवाना

लाहौर, 28 जून | कोरोनावायरस के टेस्ट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन 20 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है जो रविवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2020 • 11:38 AM

लाहौर, 28 जून | कोरोनावायरस के टेस्ट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन 20 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है जो रविवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2020 • 11:38 AM

पीसीबी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। टेस्ट टीम की कप्तानी अजहर अली करेंगे जबकि बाबर आजम उनके उप-कप्तान होंगे।

Trending

इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान टीम के रविवार को आने की पुष्टि कर दी थी। ईसीबी का यह ऐलान पीसीबी के 10 लोगों जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं, के कोविड-19 पॉजिटिव निकल आने के बाद आया है।

सीरीज की तारीख पर हालांकि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी।

ईसीबी ने कहा, "पाकिस्तान टीम ब्लैकफिंच से 14 दिनों के एकांतवास का दौरा शुरू करेंगे। इसके बाद वो डर्बिशायर जाएगी और 13 जुलाई को इनकोरा काउंटी ग्राउंड में तैयारी शुरू करेंगी जिसमें दो चार दिवसीय अभ्यास मैच शामिल हैं।"

उन्होंने कहा, "टूर करने वाली टीम के सभी लोगों का टेस्ट सफर करने से पहले किया जाएगा। जो लोग कोविड-19 पॉजिटिव होंगे उन्हें सफर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।"

पाकिस्तानी टीम : अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इप्तिखार अहमद, ईमाद वसीम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मुसा खान, नसीम शाह, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी और यासिर शाह।

Advertisement

Advertisement