Pakistan Fined By ICC: रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे के बाद शाहीन अफरीदी की अगुआई वाली पाक टीम पर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। धीमी ओवर गति बनाए रखने के चलते पाकिस्तान पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि बावजूद इसके, पाकिस्तान ने यह मुकाबला 6 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
मंगलवार(11 नवंबर) को रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। दरअसल, शाहीन अफरीदी की टीम को निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के तहत, हर ओवर की देरी पर खिलाड़ियों की मैच फीस से 5 फीसदी जुर्माना काटा जाता है। इसी नियम के तहत पूरी टीम पर कार्रवाई हुई है।
यह चार्ज ऑन-फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और आसिफ याकूब ने लगाया, जबकि थर्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और फोर्थ अंपायर राशिद रियाज ने इसकी पुष्टि की। हालांकि जुर्माने के बावजूद पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 6 रन से अपने नाम किया।