श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 48.4 ओवर में 166 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) और शान मसूद (Shan Masood) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक यूनिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवरों में 100 रन बनाए, जो 21वीं सदी में टेस्ट मैचों में पहली पारी में उनका सबसे तेज बनाये गए 100 रन है। टीम का स्कोर जब 13 रन था तभी इमाम उल हक (6) का विकेट खो दिया। इसके बावजूद अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद ने तेजी से बल्लेबाजी करना जारी रखा। दोनों बल्लेबाजों ने रन रेट छह से नीचे नहीं गिरने दिया।
100 off 100 balls (16.4 overs) - this is Pakistan's fastest team hundred in first innings in Tests in 21st century. Might possibly be the fastest in their history (data not available of some old Tests). #SLvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) July 24, 2023
शफीक ने महज 49 गेंदों में अपना अर्धशतक जबकि शान मसूद ने सिर्फ 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शान और शफीक दोनों ने महज 103 गेंदों में अपनी शतकीय साझेदारी पूरी की, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी पहली शतकीय साझेदारी है। दूसरे टेस्ट का जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तब पाकिस्तान का स्कोर 28.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर 145 रन था और वो श्रीलंका के स्कोर से मात्र 21 रन पीछे है। पहले दिन स्टंप्स के समय अब्दुल्ला शफीक 99 गेंदों में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं बाबर आज़म 8(21) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। मसूद 47 गेंद 4 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।