पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हुए फिट, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने की पुष्टि नहीं
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (3 जनवरी) से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो गए हैं। हालांकि उनके इस मैच में खेलने को लेकर कोई पुष्टि...
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (3 जनवरी) से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो गए हैं। हालांकि उनके इस मैच में खेलने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
पहले टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले मोहम्मद रिजवान ने कहा, "बाबर ने नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी की। वह फिट हो गए हैं लेकिन वह अभी थोड़ा और समय चाहते हैं। अगर वह खेलते हैं तो टीम पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। विलियमसन ने बड़ी दृढ़ता के साथ बल्लेबाजी की, बाबर का भी हमारी टीम में यही रोल है। अगर बाबर ने पहला टेस्ट खेला होता तो परिणाम कुछ और हो सकता था।”
Trending
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 27 गेंद बाकी रहते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी।
रिजवान ने आगे कहा कि उनके खेलने को लेकर मैच से पहले फैसला लिया जाएगा।
न्यूजीलैंड में अपने 14 दिन के क्वारंटीन खत्म करने के बाद प्रैक्टिस को दौरान बाबर का अंगूठा टूट गया था। जिसकी वजह से वह टी-20 सीरीज और फिर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।