न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते रहे और न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में बढ़त के करीब पहुंच गई। पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इसके जवाब में कीवी टीम ने शानदार जवाब देते हुए तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 440 रन बना दिए और 2 रन की लीड हासिल कर ली।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के उम्रदराज स्पिनर नौमान अली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए जहां पत्रकारों ने उन पर मुश्किल सवालों की बरसात कर दी। इस दौरान एक पत्रकार ने नौमान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिस पर कोई और होता तो शायद वो भड़क जाता लेकिन नौमान ने अपना संयम नहीं खोया और पत्रकार को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया।
इस पत्रकार ने नौमान पर निशाना साधते हुए सवाल में पूछा, “हम जानते हैं कि ये एक डेड विकेट है लेकिन स्पिनरों की ऐसी पिचों पर भूमिका होती है। अगर हम आपके आंकड़े देखें तो आपने पिछले चार मैचों में गेंद से शतक बनाए हैं। आपने 100+ रन दिए हैं। अगर स्पिनर विकेट नहीं ले सकते तो क्या हम खुद को बचाने के लिए केवल कुदरत पर भरोसा करें, जैसा कि सकलैन मुश्ताक ने कहा था? क्या खिलाड़ियों में अब प्रतिभा नहीं है?”