Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'आपने बॉलिंग से 4 सेंचुरी बनाई हैं' रिपोर्टर के भड़काऊ सवाल पर नौमान अली ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट फिलहाल ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। हालांकि, तीसरे दिन के खेल के बाद नौमान अली लाइमलाइट में आ गए हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'आपने बॉलिंग से 4 सेंचुरी बनाई हैं' रिपोर्टर के भड़काऊ सवाल पर नौमान अली न
Cricket Image for VIDEO : 'आपने बॉलिंग से 4 सेंचुरी बनाई हैं' रिपोर्टर के भड़काऊ सवाल पर नौमान अली न (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 29, 2022 • 11:46 AM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ विकेट के लिए तरसते रहे और न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में बढ़त के करीब पहुंच गई। पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इसके जवाब में कीवी टीम ने शानदार जवाब देते हुए तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 440 रन बना दिए और 2 रन की लीड हासिल कर ली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 29, 2022 • 11:46 AM

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के उम्रदराज स्पिनर नौमान अली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए जहां पत्रकारों ने उन पर मुश्किल सवालों की बरसात कर दी। इस दौरान एक पत्रकार ने नौमान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिस पर कोई और होता तो शायद वो भड़क जाता लेकिन नौमान ने अपना संयम नहीं खोया और पत्रकार को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया।

Trending

इस पत्रकार ने नौमान पर निशाना साधते हुए सवाल में पूछा, “हम जानते हैं कि ये एक डेड विकेट है लेकिन स्पिनरों की ऐसी पिचों पर भूमिका होती है। अगर हम आपके आंकड़े देखें तो आपने पिछले चार मैचों में गेंद से शतक बनाए हैं। आपने 100+ रन दिए हैं। अगर स्पिनर विकेट नहीं ले सकते तो क्या हम खुद को बचाने के लिए केवल कुदरत पर भरोसा करें, जैसा कि सकलैन मुश्ताक ने कहा था? क्या खिलाड़ियों में अब प्रतिभा नहीं है?” 

इस पत्रकार के इस भड़काऊ सवाल पर नौमान ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा, “आपने सही कहा कि मैंने 100+ रन दिए लेकिन आपने ओवरों की गिनती नहीं की। मैंने 40-45 ओवर फेंके हैं। यदि आप टीम के लगभग आधे ओवर फेंकते हैं, तो आपको इतने रन पड़ेंगे ही। हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हैं और हम इस मैच को भी जीतने की कोशिश करेंगे।"

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

नौमान का ये जवाब सोशल मीडिया पर उन्हें हीरो बना चुका है और फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement