PAK vs BAN 3rd T20I Highlights: ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रन से हराकर सीरीज़ 1-2 से खत्म की और खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान (63 रन) और हसन नवाज़ (33 रन) की पारियों की बदौलत 178/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सलमान मिर्ज़ा (3/19) और फहीम अशरफ (2/13) की धारदार गेंदबाज़ी ने बांग्लादेश को 25/5 पर ढेर कर दिया, जिससे मेज़बान टीम 104 पर सिमट गई।
ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में गुरुवार, 24 जुलाई को खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 74 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-2 से समाप्त की। इस जीत के साथ पाकिस्तान क्लीन स्वीप से बचने में सफल रहा।
A massive win for Pakistan in the 3rd T20I!
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 24, 2025
But Bangladesh take the series 2-1 PAKvBAN Scorecardhttps://t.co/I75FB3lasNCricket Pakistan pic.twitter.com/1h6Z7X9D8t
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और 20 ओवर में 178/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (41 गेंदों पर 63 रन, 6 चौके, 2 छक्के) ने पारी की नींव रखी। मिडिल ऑर्डर में हसन नवाज़ ने 22 गेंदों पर 33 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज़ (16 गेंद, 27 रन, 2 चौके, 2 छक्के) ने अंत के ओवरों में तेजी से रन जोड़े। बांग्लादेश के लिए नासम अहमद (4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट) और तस्कीन अहमद (3/38) ने शानदार गेंदबाज़ी की।