VIDEO: 1 टांग पर खड़े होकर जड़ा छक्का, PSL में आई 20 साल के लड़के की आंधी
Multan Sultans vs Peshawar Zalmi के बीच खेले गए मुकाबले में 20 साल के युवा खिलाड़ी Saim Ayub ने एक टांग पर खड़े होकर स्कूप शॉट मारा।
Pakistan Super League: मुल्तान सुल्तान के लिए राइली रूसो की धमाकेदार पारी के बाद 211 रनों का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम को कप्तान बाबर आजम के रूप में शुरुआती झटका लगा। बाबर आजम के आउट होने के बाद 20 साल के युवा खिलाड़ी सईम अयूब बल्लेबाजी के लिए और छा गए। सईम अयूब ने तुरंत ही अपना आत्मविश्वास दिखाते हुए पहली ही गेंद पर कवर्स के पार चौका लगाया। इस पारी के दौरान सईम अयूब ने एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला शॉट लगाया जिसका वीडियो सामने आया है।
सईम अयूब ने गेंदबाज अब्बास अफरीदी पर आक्रमण करते हुए अपनी पारी के सबसे दुस्साहसी शॉट में से एक लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज सईम अयूब अपने स्टंप्स के पार एक पूरी तरह से चले गए और अपने बाएं पैर पर झुककर एक टांग के सहारे गेंद को लेग साइड में स्क्वायर के पीछे छक्के के लिए भेज दिया।
Trending
फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से लगाए गए इस छक्के को सईम अयूब ने शानदार ढंग से रचा था। वहीं कमेंटेटर को भी सईम अयूब के इस शॉट की जमकर तारीफ करते हुए सुना गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी की टीम सात गेंद शेष रहते 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुल्तान सुल्तांस ने 56 रन से जीत दर्ज की।
Unreal shots by Saim Ayub
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 17, 2023
What a talent #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #MSvPZ pic.twitter.com/Lfol7RuE4o
यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा को निगल गई पिच, चाहकर भी बल्ला नहीं लगा सके हिटमैन
बता दें कि पेशावर जाल्मी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुल्तान की टीम ने राइली रूसो के 36 गेंदो पर 75 और कप्तान मोहम्मद रिजवान के 66 रनों की पारी के बदौलतर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे। जवाब मे पेशावर की टीम केवल 154 रन ही बना सकी थी। सईम अयूब ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। Ihsanullah ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके।