पीएसएल आगाज के साथ ही फिक्सिंग की बातें आई सामने, LIVE मैच में डगआउट में मोबाइल से बात करता दिखा शख्स !
नई दिल्ली, 22 फरवरी | पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)-2020 संस्करण की शुरुआत होने के दो दिन बाद ही एक विवाद ने जन्म ले लिया। मैच के दौरान टीम के एक अधिकारी को डगआउट में फोन पर बात करते हुए देखा
नई दिल्ली, 22 फरवरी | पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल)-2020 संस्करण की शुरुआत होने के दो दिन बाद ही एक विवाद ने जन्म ले लिया। मैच के दौरान टीम के एक अधिकारी को डगआउट में फोन पर बात करते हुए देखा गया।
लीग में शुक्रवार रात खेले गए दूसरे मैच में कराची किंग्स के अधिकारी को खिलाड़ियों के डगआउट में मोबाइल पर बात करते हुए देखा गया। उनकी टीम इस दौरान पेशवर जाल्मी के खिलाफ फिल्डिंग कर रही थी। इस पूरे प्रकरण को टीवी पर देखा गया और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर भी किया गया।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस पर टिप्पणी करने वालों में से एक थे। उन्होंने ट्वीट किया, "डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना गलत है।"
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के मुताबिक, ड्रैसिंग रूम में खिलाड़ी या टीम प्रबंधन के सदस्य कोई भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता। ये लोग सिर्फ वॉकी-टॉकी पर बातचीत कर सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, किंग्स टीम के मीडिया मैनेजर फैजल मिर्जा ने बताया कि जो शख्स फोन का इस्तेमाल करते देखा गया वो टीम के मैनेजर तारिक वासी थे। लेकिन टॉस के दौरान जो टीम शीट जारी की गई थी, उसमें नावेद राशिद को टीम का मैनजेर बताया गया था।
Trending
This is so wrong using mobile phone in dug out.... pic.twitter.com/hU3GLlTjXI
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 21, 2020