हाल ही में पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों पर पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान का कहना है कि शान मसूद (Shan Masood) ने साफ किया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं। आपको बता दे की पाकिस्तान 21 अगस्त से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने कहा कि, "मैं किसी की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि आपने मैच फिक्सिंग शब्द का इस्तेमाल किया है। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा व्यवस्था में कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा सकता है। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। दूसरा, वर्ल्ड कप अब बीत चुका है और हमें आगे देखने की जरूरत है। मैं गारंटी दे सकता हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए मैच जीतना चाहते हैं लेकिन जीत और हार होती रहती है और जब भी हम हारते हैं तो हमें सबसे ज्यादा दुख होता है।"
आपको बता दे कि सलीम मलिक मैच फिक्सिंग के कारण आजीवन बैन पाने वाले पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी थे। इसके बाद 2010 में, सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर भी मैच फिक्सिंग के चलते बैन लगाया गया था।