T20 World Cup 2021: दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड
टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच न हारने वाला पाकिस्तान, जो अपने दूसरे खिताब से महज दो कदम दूर है, गुरुवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के...
इस बीच, डेविड वॉर्नर का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा संकेत है। क्योंकि वे इससे पहले फॉर्म में नहीं थे। लेकिन टूर्नामेंट में उनके द्वारा बनाए दो अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया को जरूर राहत देने वाले हैं। साथ ही उनके सलामी जोड़ीदार और कप्तान फिंच पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों में फिट लग रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ टिक कर रन बनाने में विश्वास रखते हैं। मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बना सकते हैं।
Trending
गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने नई गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने बीच के ओवरों में विरोधी टीम की रन की रफ्तार पर ब्रेक लगाया है।
पाकिस्तान- ऑस्ट्रेलिया का टी-20 रिकॉर्ड (Pakistan vs Australia T20 Record)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 23 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 13 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों की छह बार टक्कर हुई है, जिसमें दोनों ही तीन-तीन मुकाबले जीती हैं।
टीमें इस प्रकार हैं-
ऑस्ट्रेलिया (संभावित प्लेइंग इलेवन): एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
पाकिस्तान (संभावित प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान,हारिस राऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।