पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, पहला टी-20: जानिए भारत में फैन्स किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव, और कितने बजे से होगा !
24 जनवरी। पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में 12 साल के बाद पाकिस्तान की दौरे पर आई है। आखिरी बार बांग्लादेश...
24 जनवरी। पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में 12 साल के बाद पाकिस्तान की दौरे पर आई है। आखिरी बार बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान की धरती पर 2007-08 में आई थी।
आपको बता दें कि श्रीलंका ने पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर आई थी और पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेगी।
Trending
पाकिस्तान की टीम टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद है। यदि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सीरीज हारती है तो टी-20 रैंकिंग में टॉप पॉजिशन गंवा देगी और ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर पहुंच जाएगा। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर 3 टी-20, 1 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।
लाइव टेलीकास्ट
टी-20 सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारत के समयनुसार ढ़ाई बजे से शुरू होगा। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के मैच का सीधा प्रसारण भारत में टेन स्पोर्ट्स पर होगा। सोनी लिव पर ऑनलाइन मैच का मजा ले सकते हैं भारतीय फैन्स।
पाकिस्तान संभावित टीम
बाबर आज़म (c), अहसान अली, अमद बट, हारिस रऊफ़, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (wk), मूसा खान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक, उस्मान कादिर
Lahoris Are You READYY!
— Ten Sports Pakistan (@TenPakistan) January 23, 2020
Not from Lahore? No Problem. Catch the excitement from the 1st T20i match from every corner of Pakistan, only on TenSports and SonyLIV App!#PAKvBAN #SonyLIV #TenSports #Live #HD #Streaming pic.twitter.com/Jmd2R0be6a
बांग्लादेश संभावित टीम
महमूदुल्लाह (c), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन, लिटन दास (wk), मोहम्मद मिथुन, आफिस हुसैन, महेदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन, रुबिन हुसैन महमूद