24 जनवरी। पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 मैचों के सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में 12 साल के बाद पाकिस्तान की दौरे पर आई है। आखिरी बार बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान की धरती पर 2007-08 में आई थी।
आपको बता दें कि श्रीलंका ने पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर आई थी और पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने की भरपूर कोशिश करेगी।
पाकिस्तान की टीम टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद है। यदि बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सीरीज हारती है तो टी-20 रैंकिंग में टॉप पॉजिशन गंवा देगी और ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर पहुंच जाएगा। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर 3 टी-20, 1 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।