लॉर्ड्स टेस्ट: इंंग्लैंड की टीम दूसरे दिन 253/7 ( पूरा स्कोरकार्ड) ()
15 जुलाई, लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट पर 253 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम अभी भी पाकिस्तान से 86 रन पीछे है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह का जादू चला और उन्होंने 6 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड की पारी का स्कोरकार्ड यहां दखें-
लॉर्ड्स टेस्ट: पाकिस्तान की पहली पारी 339 पर सिमटी ( पूरा स्कोरकॉर्ड)
इंग्लैंड 252/7 ( 71 ओवर्स)
एलेस्टेयर कुक बोल्ड मोहम्मद आमिर 81(124)