दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान 178 रन से जीता, सीरीज में 1-0 से आगे
26 ऑक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE): पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 178 रन के भारी अंतर से हरा दिया। स्कोर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड : ये भी पढ़ें : युनूस
26 ऑक्टूबर, दुबई (CRICKETNMORE): पाकिस्तान औऱ इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 178 रन के भारी अंतर से हरा दिया।
स्कोर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड : ये भी पढ़ें : युनूस खान का पाकिस्तान के तरफ से सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Trending
टॉस – पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वेन्यु: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
पहली पारी (पाकिस्तान): मिसबाह (102) , असद शफीक (83), यूनुस खान( 56) और शान मसूद के 54 रन की शानदार पारी के बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 10 विकेट पर 378 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए मोईन अली ने 3 विकेट तो मार्क वुड ने 3 विकेट चटकाए। इसके साथ- साथ जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट बॉर्ड , बेन स्टोक्स औऱ आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिए।
दूसरी पारी (इंग्लैंड) : 378 रन के जबाव में इंग्लैंड की टीम जब अपनी पहली पारी खेलने उतरी तो जो रूट 88 औऱ एलेस्टर कुक के 65 रन के बदौलत इंग्लैंड की टीम 10 विकेट पर 242 रन बना सकी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केवल जोनाथन बैरस्टोव ने 46 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के तरफ से वहाब रिआज़ औऱ यासिर शाह ने कमाल की गेंदबाजी कर 4-4 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की पहली पारी को 242 रन पर आउट करने में इमरान खान ने भी 2 विकेट लेकर पाकिस्तान का भरपूर साथ दिया।
तीसरी पारी (पाकिस्तान): 136 रन की लीड के साथ जब पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी खेलना शुरु किया तो यूनुस खान ने शानदार शतक (118) औऱ मिसबाह के 87 रन की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 95 ओवर में 325 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इन दो बल्लेबाजों के अलावा असद शफीक़ ने शानदार 79 रन बनाए को वहीं ओपनर मोहम्मद हफीज़ ने 51 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाज काफी फीके नजर आए औऱ जेम्स एंडरसन औऱ मार्क वुड़ ने 2 -2 विकेट अपने नाम किए। तो साथ ही मोईन अली औऱ आदिल रशीद को 1-1 विकेट से ही संतोष करना पड़ा।
चौथी पारी (इंग्लैंड): 461 रन के लक्ष्य को हासिल करने जब इंग्लैंड के बल्लेबाज आखरी पारी खेलने मैदान पर उतरे तो जो रूट 71 औऱ आदिल रशीद 61 के अलावा औऱ कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक के सामने मैदान पर ज्यादा समय टीक नहीं पाया औऱ पूरी टीम पांचवें दिन के अंतिम सत्र में 312 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिससे पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट मैच 178 रन के भारी अंतर से जीत लिया। इंग्लैंड के तरफ से इयन बेल ने 46 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करी, खासकर स्पिनर यासिर शाह ने 4 विकेट लिए। यासिर शाह के साथ - साथ जुल्फिकार बाबर ने 3 विकेट चटकाए औऱ इमरान खान ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए जीत के रास्ते को आसान कर दिया।
मैच रिजल्ट: पाकिस्तान ने 178 रन से इंग्लैंड को हराया
मैन ऑफ द मैच – वहाब रिआज़ (पाकिस्तान)
सीरीज रिजल्ट- 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1- 0 से इंग्लैंड से आगे
नोट: पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था।
प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज़ , शान मसूद , शोएब मलिक , यूनुस खान , मिसबाह (कप्तान) , असद शफीक़ , सरफराज़ अहमद (विकेटकीपर) , वहाब रिआज़ , यासिर शाह , जुल्फिकार बाबर , इमरान खान
इंग्लैंड: एलेस्टर कुक (कप्तान) , मोईन अली , इयन बेल , जो रूट , जोनाथन बैरस्टोव , बेन स्टोक्स , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , आदिल रशीद , स्टुअर्ट ब्रॉड , मार्क वुड़ , जेम्स एंडरसन
Photo - Twitter