लाइव स्कोर : पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (चौथा वन डे) ()
दुबई, 20 नवंबर (CRICKETNMORE) । जॉस बटलर (116 नाबाद) और जेम्स रॉय (102) के बेहतरीन शतकों और मोइन अली और आदिल रश्दि की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत चौथे और आखिरी वन डे में इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 84 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर टेस्ट सीरीज की हार का बदला पूरा कर लिया।
टॉस : इंग्लैंड ने टॉस जीता,पहला बल्लेबाजी करने का फैसला।
वैन्यू : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम