Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरा टेस्ट, पहला दिन: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (रिपोर्ट)

दुबई, 24 नवंबर - अजहर अली (81) और हेरिस सोहेल (नाबाद 81) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चार

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial November 24, 2018 • 21:58 PM
Pakistan vs New Zealand in UAE 2018
Pakistan vs New Zealand in UAE 2018 (Image - ICC/Twitter)
Advertisement

दुबई, 24 नवंबर - अजहर अली (81) और हेरिस सोहेल (नाबाद 81) के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 207 रन का स्कोर बना लिया। पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। देखें स्कोरकार्ड 

मेजबान टीम की खराब शुरुआत रही और उसने 25 रन के अंदर अपने दोनों ओपनरों इमाल उल हक (9) और मोहम्मद हफीज (9) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद अली और सोहेल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। अली टीम के 151 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 187 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। 

पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट 174 के स्कोर पर असद शफीक (12) के रूप में खोया। इसके बाद बाबर आजम (नाबाद 14) और सोहेल ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल निकाल दिया। 

सोहेल ने अब तक 240 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए हैं। आजम 27 गेंदों पर दो चौके लगा चुके हैं। दोनों बल्लेबाज अब तक 33 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। 

न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम को दो पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कर मैच जिताने वाले एजाज पटेल को एक विकेट मिला है। 

Trending



आईएएनएस


Cricket Scorecard

Advertisement