PAK vs WI: चौका था तय, लेकिन हारिस रऊफ तो कुछ और ही ठान कर बैठे थे
PAK vs WI: शाई होप ने जबरदस्त शॉट खेला लेकिन, थर्ड मैन की दिशा में फील्डिंग कर रहे हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने शानदार फील्डिंग का नजायरा पेश करते हुए चौका रोक लिया।
Pakistan vs West Indies: मुल्तान के मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में हारिस रऊफ ने अपनी शानदार फील्डिंग से फैंस का ध्यान खींचा है। शाहीन शाह अफरीदी द्वारा फेंके जा रहे 24वें ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज शाई होप ने थर्ड मैन की दिशा में जबरदस्त शॉट खेला।
गेंद का चौका जाना एकदम तय था लेकिन, थर्ड मैन की दिशा में फील्डिंग कर रहे हारिस रऊफ का इरादा कुछ और था। उन्होंने अपने जबरदस्त प्रयास से टीम के लिए तीन रनों को बचाया। शाई होप हॉप ने विकेटकीपर रिजवान को चकमा देते हुए शॉट खेला था।
Trending
लेकिन रऊफ ने गेंद की ओर दौड़ लगा दी। हारिस रऊफ अपने बाएं हाथ में गेंद के साथ कलाबाजी करते हुए नजर आए जिसके बाद गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी संग उनकी पूरी टीम को ताली बजाते हुए देखा गया। हारिस रऊफ के इस एफर्ट के बाद क्राउड ने भी ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।
Full commitment in the field @HarisRauf14's exceptional effort is duly lauded by the crowd and his teammates #PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/AZFrGni9th
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022
वहीं अगर वेस्टइंडीज टीम के पाकिस्तान के दौरे की बात करें तो इस पहले वनडे मुकाबले से पाकिस्तान के मुल्तान में 14 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। इससे पहले इस स्टेडियम में 2008 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था। वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार 1991 में पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेली थी जिसमे उसे हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: शादाब खान ने हवा में लगाया गोता, सुपमैन बन पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो