VIDEO: विकेटकीपिंग के लिए कितने अनफिट हैं आज़म खान, ये वीडियो देखकर समझ जाएंगे आप
पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान इस समय इंटरनेशनल लीग टी-20 में खेल रहे हैं लेकिन अभी तक ना तो वो अपने बल्ले से छाप छोड़ पाए हैं और ना ही अपनी विकेटकीपिंग से कुछ कमाल कर पाए हैं।

25 जनवरी, 2025 को ILT20 2025 का 18वां मैच डेजर्ट वाइपर्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसे वाइपर्स ने 8 विकेट से आसानी से जीत लिया। इस मैच में पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान वाइपर्स के लिए खेल रहे थे। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी तो नहीं आई लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग से फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस मैच में आज़म ने एक स्टंपिंग और एक कैच तो पकड़ा लेकिन वो एक ऐसा रनआउट मिस कर गए जो कोई भी विकेटकीपर आसानी से पूरा कर देता। आज़म को उनके इस आसान से रनआउट मिस के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। ये घटना शारजाह वॉरियर्स की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई, जब बल्लेबाज एश्टन एगर और ल्यूक वेल्स के बीच एक छोटी सी गलतफहमी हुई, जिसके कारण दोनों खिलाड़ी एक साथ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए।
Trending
शुरू में ऐसा लग रहा था कि डेजर्ट वाइपर्स को एक आसान सा रनआउट मिल जाएगा लेकिन आज़म खान की स्कूल बॉय वाली गलती ने ये रनआउट का मौका भी गंवा दिया। आज़म खान पहले तो थ्रो को पकड़ने के लिए स्टंप्स से काफी दूर थे और जब वो थ्रो को पकड़ने और रन-आउट करने के लिए स्टंप्स के पास जाने लगे तभी वो गेंद पकड़ते वक्त गिर गए जिससे बल्लेबाजों को न केवल अपने विकेट बचाने में मदद मिली, बल्कि कुछ रन भी बनाने में मदद मिली।
#DPWorldILT20 #T20HeroesKaJalwa #SWvDV #ILT20onZee pic.twitter.com/a5gQUh4WAv
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 25, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस लीग में अभी तक आज़म खान अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं और विकेटकीपिंग में भी वो काफी ढीले नजर आए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होना तो आम बात है लेकिन आज़म खान के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी करना और भी कठिन नजर आ रहा है क्योंकि एक समय उन्हें पाकिस्तान की टी-20 टीम का पर्मानेंट मेंबर माना जा रहा था लेकिन उन्हें लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया और फिलहाल लग नहीं रहा कि वो निकट भविष्य में टीम में वापसी करने वाले हैं।