Advertisement
Advertisement
Advertisement

उताव - चढ़ाव वाले मैच में पाकिस्तान ने मारी बाजी,वर्ल्ड कप में दर्ज करी पहली जीत

पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान और वहाब रियाज की घातक गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 20 रनों से हरा दिया।

Advertisement
 Pakistan vs Zimbabwe at BrisbaneLive Sc
Pakistan vs Zimbabwe at BrisbaneLive Sc ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 01, 2015 • 06:50 AM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 01, 2015 • 06:50 AM

1 मार्च/ ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE) पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान और वहाब रियाज की घातक गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 20 रनों से हरा दिया। जीत के लिए जिम्बाब्वे को पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवा कर 235 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे जिम्बाब्वे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरा नहीं कर सकी और 2 गेंद शेष रहते 215 रन पर सिमट गई।

Trending

मैन ऑफ द मैच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज रहे जिन्होंने बल्ले औऱ गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेस करते हुए जिम्बाब्वे के 4 विकेट लिए तो बल्लेबाजी में केवल 46 गेंद पर 6 चौके औऱ 1 छक्का सहित 54 रन की बेहद ही शानदार और निर्णायक पारी खेली। गेंदबाजी में वहाब रिआज के साथ मोहम्मद इरफान ने भी कमाल किया औऱ 4 विकेट चटकाए।

जरूर पढ़े⇒ जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान के मैच का स्कोर कॉर्ड 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद 1 रन औऱ अहमद शहजाद बिना खाता खोले आउट हो गए। थोड़े – थोड़े अंतराल पर पाकिस्तान के विकटों का पतन होते रहा । चौथे विकेट के लिए उमर अकमल और कप्तान मिसबाह ने 69 रन की पार्टनरशिप करी।

पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मिसबाह ने बनाये उन्होंने 121 गेंद पर 73 रन बनाएं जिसमें 3 चौके शामिल थे। अंतिम समय में वहाब रियाज ने आकर्षक पारी खेलकर पाकिस्तान को 230 रन के आस- पास पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। वहीं जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया। जिम्बाब्वे के तरफ से टेंडाई चटारा ने 3 विकेट लिए तो स्पिनर शॉन विलियम्स ने शानदार गेंदबाजी का मुजाएरा पेश करते हुए 2 बेश्किमती विकेट झटके।

पाकिस्तान के लक्ष्य के जबाव में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की भी शुरूआत कोई खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज चामुनोरवा चिभाभा और सिकंदर बट्ट 22 रन के अंदर मोहम्मद इरफान की गेद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। जिम्बाब्वे के तरफ से ब्रेंडन टेलर ने 72 गेंद पर 50 रन बनाए जिसमें 4 बेहतरीन चौके शामिल थे। ब्रेडन टेलर और शॉन विलियम्स के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप हुई।

30वें ओवर में ब्रेंडन टेलर 50 रन बनाकर वहाब रियाज की गेंद पर उमर अकमल को कैच देकर आउट हो गए। पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले शॉन विलियम्स राहत अली की गेंद पर अहमद शहजाद के द्वारा लपके गए। आउट होने से पहले शॉन विलियम्स ने केवल 32 गेंद पर 33 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके शामिल थे। 50वें ओवर में वहाब रियाज ने 2 विकेट और एक रन आउट कर मैच पाकिस्तान को जीत दिलाई।   

 

Advertisement

TAGS
Advertisement