आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एंथम सॉन्ग से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन प्रीतम द्वारा रचित और अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत "दिल जश्न-जश्न बोले" को फैंस ने सिरे से नकार दिया। इस एंथम सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली। फैंस इस एंथम को भूलकर आगे बढ़े ही थे कि अब एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने अपने वर्जन में नया वर्ल्ड कप एंथम गाया है और अब ये यूट्यूबर जमकर ट्रोल हो रहा है।
खुद को चाहत फतेह अली खान बताने वाले शख्स ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया था लेकिन अब ये वीडियो काफी वायरल हो गया है। इस क्लिप में इस आदमी को सूट और शेड्स पहने हुए बगीचे में नाचते हुए दिखाया गया है और वो "जीतेगा भाई जीतेगा" नामक गाना गा रहा है। बीच-बीच में ये शख्स वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का शेड्यूल बता रहा है, जिसमें पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ और अगला मैच श्रीलंका और भारत के खिलाफ होगा। ये गाना इतना फनी है कि आपकी हंसी नहीं रूकेगी। यहां तक कि आप इस गाने को सुनकर ढिंचैक पूजा को बेहतर बताएंगे।
इस एंथम सॉन्ग को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब पाकिस्तान को कोई नहीं रोक सकता। मुझे सच में ये उम्मीद नहीं थी कि ये इतना अच्छा होगा, आपने दुनिया को दिखाया है कि इतिहास कैसे बनाया जाता है। अगली पीढ़ी निस्संदेह ऐसे महान गायकों की तलाश करेगी लेकिन उन्हें कोई नहीं मिलेगा। आईसीसी को इसे जल्द से जल्द आधिकारिक गाना घोषित करना चाहिए।”
MashaAllah Cricket World Cup 2023 Song ( released ) pic.twitter.com/VXv1HGDtRJ
— Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh) October 3, 2023