Advertisement

VIDEO : पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने हाथ मिलाने से किया मना, बेन स्टोक्स की हो गई बेज़्जती

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 26 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली। हालांकि, इस मैच के खत्म होने के बाद एक मज़ेदार नजारा देखने को मिला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 12, 2022 • 15:30 PM
Cricket Image for VIDEO : पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने हाथ मिलाने से किया मना, बेन स्टोक्स की हो गई बेज़्
Cricket Image for VIDEO : पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने हाथ मिलाने से किया मना, बेन स्टोक्स की हो गई बेज़् (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हराकर ना सिर्फ टेस्ट मैच जीत लिया बल्कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 355 रनों का टारगेट मिला था और एक समय पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को हासिल करती हुई भी दिख रही थी लेकिन सउद शकील के आउट होते ही पाकिस्तान की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

मोहम्मद अली के रूप में पाकिस्तान का आखिरी विकेट गिरा लेकिन जैसे ही अली आउट हुए वैसे ही एक मज़ेदार ड्रामा भी देखने को मिला। ओली रॉबिंसन की गेंद पर मोहम्मद अली के बल्ले का किनारा लगा और ओली पोप ने आसान सा कैच पकड़कर काम पूरा कर दिया। अंपायर ने भी आउट दे दिया लेकिन मोहम्मद अली ने डीआरएस लेने का फैसला किया। मोहम्मद अली के इस रिव्यू में कुछ भी नहीं था क्योंकि उन्हें भी पता था कि वो आउट थे। लेकिन जब डीआरएस लिया जा रहा था तब स्टोक्स ने शायद ये नहीं देखा कि मोहम्मद अली ने डीआरएस लिया है इसलिए स्टोक्स सेलिब्रेशन वाले मूड में समय से पहले ही अली से हाथ मिलाने के लिए उनके पास चले गए।

Trending


हालांकि, पाकिस्तान के 11वें नंबर के बल्लेबाज ने स्टोक्स से हाछ मिलाने से इनकार कर दिया और उन्होंने स्टोक्स को कुछ शब्द कहे, शायद उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने डीआरएस लिया है और थर्ड अंपायर का फैसला अभी बड़े पर्दे पर आना बाकी था, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। एक बार जब बड़ी स्क्रीन पर ये पता चला कि अली आउट हैं तो फिर दोबारा से स्टोक्स एंड कंपनी ने हैंडशेक शुरू कर दिया। 

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आखिरी पलों में स्टोक्स के साथ जो कुछ भी हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे स्टोक्स की बेज्जती मान रहे हैं। वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो अपने घर पर लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की जा रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement