पाकिस्तान के बूढ़े गेंदबाज़ ने ढ़ाया अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर कहर, अपने डेब्यू टेस्ट में ही तोड़ दिया 71 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम जीत की दहलीज़ पर पहुंच चुकी है। बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 88
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम जीत की दहलीज़ पर पहुंच चुकी है। बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 88 रन बनाने हैं। अगर पाकिस्तान ये टेस्ट जीत जाती है तो इसका श्रेय अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे नौमान अली को जाएगा।
नौमान अली ने कराची टेस्ट की दूसरी पारी में 35 रन देकर 5 विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। 34 साल और 114 दिन के अली अपने डेब्यू टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही नौमान ने 71 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
Trending
71 साल पहले 1949 में फेन क्रेसवेल ने भी अपने डेब्य़ू टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। उस समय क्रेसवेल की उम्र 34 साल 146 दिन थी। उन्होंने ये कारनामा न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल के मैदान पर किया था। पाकिस्तान के इस उम्रदराज खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया है कि बेशक शेर बूढ़ा हो गया हो लेकिन वो शिकार करना बिल्कुल नहीं भूलता।
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne701cNj#SAvPAK #naumanali pic.twitter.com/wYVjHK8O0D
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 29, 2021
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करांची नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले 34 वर्षीय स्पिन गेंदबाज नौमान अली (Nauman Ali) पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।