घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी को तैयार हैं मोहम्मद आमिर
आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में बदलाव का स्वागत करते हुए पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने
करांची/नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.) । आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में बदलाव का स्वागत करते हुए पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी को तैयार हैं।
आमिर ने कहा, ‘‘ मैं फिटनेस बनाये रखने के लिये ट्रेनिंग कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि आईसीसी से मंजूरी मिलते ही मैं घरेलू क्रिकेट में जल्दी वापसी कर सकूंगा।’’
Trending
दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसने एसीयू संहिता में बदलाव के लिये जोर लगाया था ताकि आमिर को अगस्त 2015 में पांच साल का प्रतिबंध खत्म होने से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने का मौका मिल सके। पीसीबी ने कहा कि उसने आमिर का मामला उठाने का फैसला इसलिये किया क्योंकि स्पाट फिक्सिंग मामले में पकड़े जाने के वक्त वह सिर्फ 18 साल का था और अपनी गलती स्वीकार करने वाला वह पहला खिलाड़ी था जो खुद रिहैबिलिटेशन के लिये गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द