आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। जैसे ही पाकिस्तान की टीम इंडिया के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई, एक फैन ने मौके की नज़ाकत समझते हुए अपनी पाकिस्तानी जर्सी उतारकर भारतीय टीम की जर्सी पहन ली! अब ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
मैच में भारत का जलवा, पाकिस्तान का बुरा हाल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 241 रनों पर समेट दिया। फिर विराट कोहली ने जबरदस्त शतक ठोककर भारत को आसान जीत दिला दी। पाकिस्तान की टीम जैसे-जैसे मैच में पिछड़ रही थी, वैसे-वैसे उनके फैंस का भी भरोसा डगमगाने लगा। तभी कैमरे ने एक फैन को पकड़ लिया, जो अपनी पाकिस्तान वाली जर्सी उतारकर इंडिया की जर्सी पहन रहा था।
VIDEO:
पाकिस्तानी के फैन को हम लोगों ने भारत जर्सी पहना दिया INDvsPAKlive INDvsPAK ViratKohli virat pic.twitter.com/Mx1w0Ymhy7
mdash; ANSHUL YADAV (Anshulydv02) February 24, 2025