कहते हैं कि दुनिया में सात लोग हैं जो आपके जैसे ही दिखते हैं। साथ ही, यह भी कहा जाता है कि बहुत दुर्लभ है आपके जैसे दिखने वाले उन 7 लोगों से मुलाकात करना। लेकिन, लगता है कि पाकिस्तान में फैंस ने भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा के हमशक्ल को ढूंढ निकाला है। रोहित शर्मा के हमशक्ल को पाकिस्तान में किसी जगह आलू बुखारे का शरबत पीते हुए देखा गया।
रोहित शर्मा के हमशक्ल के मीम्स ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं। सिराज हसन नाम के शख्स ने रोहित के हमशक्ल की तस्वीर को पोस्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, 'किसने कहा कि पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेटरों के आने के लिए सुरक्षित नहीं है? स्टार भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा को रावलपिंडी के सदर में आलू बुखारा (बेर) के शरबत का आनंद लेते देखा।'
रोहित के हमशक्ल की इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'रोहित भाई कहीं पर भी मिलेंगे तो सिर्फ खाने-पीने की दुकान पर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गरीबों का रोहित शर्मा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वह वहां पर यह सोचने के लिए गया है कि वो फिर से मुंबई इंडियंस की किस्मत कैसे बदलेगा।'
Rohit bhai kahin bhi milenge to sirf khane pine ki dukan le
— Bunty (@the90s_kid) September 27, 2021
Ghareboon ka rohit sharma
— Hamza Sial (@HamzaSi82718497) September 27, 2021
He’s gone over there to regroup and think how he will change the fortunes of Mumbai Indians!!
— AR (@Edge2slip) September 27, 2021