टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया। भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप का सफर अब खत्म हो चुका है लेकिन नामीबिया के खिलाफ एक मैच खेलना बाकी है। भारत के टूर्नामेंट से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर गम के बादल छा गए और ट्रोलर्स एक बार फिर से एक्टिव हो गए।
भारत के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, विराट का एक 9 साल पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि, अब मैं कल घर जा रहा हूं ये अच्छा एहसास नहीं है।'
विराट के इस वायरल ट्वीट को ट्रोलर्स भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से जोड़ रहे हैं और विराट को टारगेट कर रहे हैं। कई पाकिस्तानी फैंस को बाए-बाए इंडिया कहते हुए देखा जा सकता है। जबकि कुछ फैंस तो विराट कोहली पर मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।