ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर उनके रोते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
इसी कड़ी में एक छोटे बच्चे का भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की हार के बाद वो उछल-उछल कर रो रहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा तब होता है जब आपकी टीम अच्छा खेलती है। फैंस भी मैच को करीब से देखते हैं। इसलिए ये वर्ल्ड कप हमारे लिए इतना महत्वपूर्ण था।'
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पाकिस्तान हारता है, वैसे ही बच्चा रोना शुरू कर देता है और टेलीविज़न के पास जाकर उछल-उछलकर रोने लगता है। इस दौरान बच्चे को चुप कराने की कोशिश भी की जाती है लेकिन वो इस हार के गम को नहीं पचा पाता है।