इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से मानी जाती है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी इस लीग की तारीफ नहीं करते दिखे हैं मगर अब पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज़ ने आईपीएल की खुलकर तारीफ की है।
वहाब ने आईपीएल को अपने देश की टी20 प्रतियोगिता पाकिस्तान सुपर लीग से भी बेहतर बताया है। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज पीएसएल के पहले सीज़न से ही इसमें शामिल है और इसके साथ ही इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी वहाब के नाम पर ही दर्ज है।
रियाज ने क्रिकेट पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा, “आईपीएल एक लीग है जहां सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। आप आईपीएल की तुलना पीएसएल से नहीं कर सकते, मेरा मानना है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है। उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते हैं, चीजों को संप्रेषित करते हैं, जिस तरह से वे खिलाड़ियों की देखरेख करते हैं, वह बिल्कुल अलग है।"