Advertisement

VIDEO : 'दुनिया में आईपीएल जैसी कोई लीग नहीं', पाकिस्तानी पेसर ने भी की इंडियन लीग की तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से मानी जाती है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी इस लीग की तारीफ नहीं करते दिखे हैं मगर अब पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज़ ने आईपीएल की खुलकर तारीफ

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'दुनिया में आईपीएल जैसी कोई लीग नहीं', पाकिस्तानी पेसर ने भी की इंडियन लीग
Cricket Image for VIDEO : 'दुनिया में आईपीएल जैसी कोई लीग नहीं', पाकिस्तानी पेसर ने भी की इंडियन लीग (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 15, 2021 • 09:29 PM

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से मानी जाती है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी कभी इस लीग की तारीफ नहीं करते दिखे हैं मगर अब पाकिस्तानी पेसर वहाब रियाज़ ने आईपीएल की खुलकर तारीफ की है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 15, 2021 • 09:29 PM

वहाब ने आईपीएल को अपने देश की टी20 प्रतियोगिता पाकिस्तान सुपर लीग से भी बेहतर बताया है। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज पीएसएल के पहले सीज़न से ही इसमें शामिल है और इसके साथ ही इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी वहाब के नाम पर ही दर्ज है। 

Trending

रियाज ने क्रिकेट पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहा, “आईपीएल एक लीग है जहां सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आते हैं और खेलते हैं। आप आईपीएल की तुलना पीएसएल से नहीं कर सकते, मेरा मानना ​​है कि आईपीएल एक अलग स्तर पर है। उनकी प्रतिबद्धता, जिस तरह से वे चीजों को चलाते हैं, चीजों को संप्रेषित करते हैं, जिस तरह से वे खिलाड़ियों की देखरेख करते हैं, वह बिल्कुल अलग है।"

आगे बोलते हुए वहाब ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकती है, लेकिन अगर कोई लीग है जो उसके पीछे खड़ी है, तो वह पीएसएल होनी चाहिए। पाकिस्तानी लीग ने इसे साबित कर दिया है। इस लीग में गेंदबाजी का स्तर काफी ऊंचा है। पीएसएल में आपको जिस तरह के गेंदबाज मिलते हैं, वह अन्य लीगों में नहीं मिलते, यहां तक ​​कि आईपीएल में भी नहीं।"

Advertisement

Advertisement