Advertisement

पाकिस्तान की इस मॉडल का भी दिल जीत चुुके हैं एमएस धोनी

23 जून, नई दिल्ली (Cricketnmore) । कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया में करोड़ों फैंस हैं। धोनी के फैंस उनके खेल औऱ कप्तानी के दीवाने तो हैं ही लेकिन बतौर इंसान

Advertisement
पाकिस्तान की इस मॉडल का भी दिल जीत चुुके हैं एमएस धोनी
पाकिस्तान की इस मॉडल का भी दिल जीत चुुके हैं एमएस धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 23, 2016 • 05:46 PM

23 जून, नई दिल्ली (Cricketnmore)। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया में करोड़ों फैंस हैं। धोनी के फैंस उनके खेल औऱ कप्तानी के दीवाने तो हैं ही लेकिन बतौर इंसान भी वह लोगों के दिलों के हीरो हैं।  इसका उदाहरण धोनी ने उस वक्त दिया जब कैप्टल कूल ने पाकिस्तानी मॉडल मथिरा मोहम्मद का दिल अपने व्यहार से जीत लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 23, 2016 • 05:46 PM

मथिरा मोहम्मद ने एक खास लम्हा का जिक्र अपने एक हाल ही में आई साक्षात्कार में किया  है। मथिरा ने उस साक्षात्कार के माध्यम से उस लम्हा को याद करते हुए कहा है कि भारत की टीम एक बार पाकिस्तान दौरे पर आई थी और उस वक्त मेरी उम्र महज 15 साल की थी। 

Trending

एक शाम जब मैं एक होटल में डिनर कर रही थी तो उसी होटल में भारत और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भी डिनर करने के लिए पहुंचे थे. मैंने जब अपने पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स को देखा तो मुझसे रहा नहीं गया और मैं उन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के ऑटोग्राफ लेने के लिए  पहुंच गई।  कई खिलाड़ियों ने मुझे ऑटोग्राफ तो दिए लेकिन साथ ही मुझपर गुस्सा भी किया इतना ही नहीं उन खिलाड़ियों ने मुझे डांटते हुए कहा कि आपको इतना भी तमीज नहीं है , कम से कम खाने के वक्त को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के द्वारा ऐसा करने से मुझे बड़ा बुरा लगा यहां तक कि मैं उस वक्त अपने आप को अपमानित महशूस कर रही थी।  मुझे उस वक्त खुब रोना आ रहा था।

जिस समय मैं खुद को ठगा सा महसूस कर रही थी। उसी वक्त एक भारतीय क्रिकेटर ने मुझे आवाज लगाकर पुकारा  और साथ ही मेरे से उन्होंने कहा कि अपने कैप पर हमारा ऑटोग्राफ ले लो। ऐसा कहने वाले कोई और नहीं खुद महेंद्र सिंह धोनी थे।  धोनी ने ना सिर्फ ऑटोग्राफ दिया बल्कि कुछ देर बैठाकर मुझे  रिलैक्स करने को भी कहा था.

गौरतलब है कि मॉडल मथिरा मोहम्मद ने एक चैट शो में धोनी की तारीफ करते हुए सुर्खिया बटोरी थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement