23 जून, नई दिल्ली (Cricketnmore)। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया में करोड़ों फैंस हैं। धोनी के फैंस उनके खेल औऱ कप्तानी के दीवाने तो हैं ही लेकिन बतौर इंसान भी वह लोगों के दिलों के हीरो हैं। इसका उदाहरण धोनी ने उस वक्त दिया जब कैप्टल कूल ने पाकिस्तानी मॉडल मथिरा मोहम्मद का दिल अपने व्यहार से जीत लिया।
मथिरा मोहम्मद ने एक खास लम्हा का जिक्र अपने एक हाल ही में आई साक्षात्कार में किया है। मथिरा ने उस साक्षात्कार के माध्यम से उस लम्हा को याद करते हुए कहा है कि भारत की टीम एक बार पाकिस्तान दौरे पर आई थी और उस वक्त मेरी उम्र महज 15 साल की थी।
एक शाम जब मैं एक होटल में डिनर कर रही थी तो उसी होटल में भारत और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी भी डिनर करने के लिए पहुंचे थे. मैंने जब अपने पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स को देखा तो मुझसे रहा नहीं गया और मैं उन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गई। कई खिलाड़ियों ने मुझे ऑटोग्राफ तो दिए लेकिन साथ ही मुझपर गुस्सा भी किया इतना ही नहीं उन खिलाड़ियों ने मुझे डांटते हुए कहा कि आपको इतना भी तमीज नहीं है , कम से कम खाने के वक्त को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए।