Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने ठोका दोहरा शतक, टूटा 88 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड

Leicestershire vs Worcestershire: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali Double Century) ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 के मुकाबले में वॉरसेस्टरशर के लिए खेलते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ जारी मुकाबले में शानदार...

Advertisement
पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने ठोका दोहरा शतक, टूटा 88 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड
पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने ठोका दोहरा शतक, टूटा 88 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2022 • 02:42 PM

Leicestershire vs Worcestershire: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali Double Century) ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 के मुकाबले में वॉरसेस्टरशर के लिए खेलते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ जारी मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अजहर ने 329 गेंदों में नाबाद 202 रन बना लिए हैं।  इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 1 छक्का जड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2022 • 02:42 PM

लीसेस्टरशायर की टीम पहली पारी में 148 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दूसरे दिन तक वॉरसेस्टरशर ने 3 विकेट के नुकसान पर 456 रन बना लिए थे। 

Trending

जैक हेन्स (Jack Haynes) के साथ मिलकर अजहर अली ने तीसरे विकेट के लिए 78 ओवरों में 281 रन की साझेदारी की। यह लीसेस्टरशायर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। साल 1934 में लीसेस्टरशायर  के खिलाफ सिरिल वाल्टर्स और हेरोल्ड गिबन्स ने 278 रनों की पार्टनरशिप की थी। अब 88 साल पहले बना यह रिकॉर्ड टूट गया है। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि मौजूदा काउंटी सीजन में अजहर की शुरूआत अच्छी नहीं थी और वह 6 पारियों में कुल 34 रन ही बना पाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने फॉर्म में वापसी की और 4 पारियों में अब तक 442 रन बनाए चुके हैं। अजहर ने क्रमश: 92, 88, 60 & 202 * रन बनाए।

Advertisement

Advertisement