इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी उनकी सरकार की मंजूरी के अधीन है। क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने अध्यक्ष नजम सेठी के तहत आईसीसी को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे इस वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी के मामले में अकेले फैसला नहीं ले सकते।
सेठी ने कहा, "हमने आईसीसी को लिखा है कि हम इस (वर्ल्ड कप कार्यक्रम) को स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दे सकते हैं। यह हमारी सरकार है जिसे फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार होती है जो यह तय करती है कि वे कब खेलने जाएंगे।"
उन्होंने कहा, "हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं। समय आने पर पहले यह तय किया जाएगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी कि हम कहां जाएंगे।"