5वें टी20 में दिखा दिल जीतने वाला नजारा, कोहली, विलियमसन -ऋषभ पंत एक साथ मैच का मजा लेते हुए नजर आए
2 फरवरी। भारत ने रविवार को बे ओवल मैदान पर जारी पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों
2 फरवरी। भारत ने रविवार को बे ओवल मैदान पर जारी पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें लोकेश राहुल के 45, कप्तान रोहित शर्मा के 60 (रिटायर्ड हर्ट) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं। मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे।
Trending
इस पारी के साथ रोहित टी-20 मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया। वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं। कोहली ने 24 बार अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है।
न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुगेलेजिन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया। पांच मैचों की सीरीज में भारत 4-0 से आगे चल रहा है।
मैच के दौरान एक दिल जीतने वाला नजारा भी देखने को मिला। हुआ ये कि विराट कोहली, केन विलियमसन और ऋषभ पंत एक साथ बैठकर मैच का मजा लेते हुए दिखाई दिए। तीनों की एक साथ बैठकर मैच देखने वाली फोटो काफी वायरल हो रही है। बीसीसीआई ने भी इस मोमेंट को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का नाम दिया है।
#SpiritOfCricket #NZvIND pic.twitter.com/97kkQP8y02
— BCCI (@BCCI) February 2, 2020