Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा को किया गया टीम से बाहर, युवा खिलाड़ी की वापसी

मुंबई, 15 जून | चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव को जगह मिली है। भारतीय

Advertisement
भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत बनाम वेस्टइंडीज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 15, 2017 • 07:23 PM

मुंबई, 15 जून | चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव को जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को विंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया। इस दौर के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा हैं। 

टीम के कोचिंग स्टाफ में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। मुख्य कोच अनिल कुंबले इस दौरे में भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। वैसे, उनका करार चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा था लेकिन कोच नियुक्ति की प्रक्रिया में देरी होने के कारण इस दौरे तक उनके कार्यकाल को विस्तार दे दिया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 15, 2017 • 07:23 PM

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने आज (गुरुवार को) बैठक की और वेस्टइंडीज दौरे लिए टीम का चयन किया। टीम के प्रशासनिक स्टाफ में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।"

भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर वह पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 23 जून से होगी जो छह जुलाई तक चलेगी। इकलौता टी-20 नौ जुलाई को खेला जाएगा। 

पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार खेल का इनाम मिला है। उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था। उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में भी जगह मिली थी।  कुलदीप ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के अंतिम चौथे टेस्ट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस मैच में अपनी फिरकी से उन्होंने अच्छे भविष्य की उम्मीद जगाई थी।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

टीम : 

विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement