Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम की घोषणा, पहली बार हुआ है ऐसा

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी

Advertisement
Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम की घोषणा, पहली बार हुआ है ऐसा
Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम की घोषणा, पहली बार हुआ है ऐसा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 24, 2021 • 05:57 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला जाएगा। पापुआ न्यू गिनी की टीम पहली बार आईसीसी ग्लोबल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 24, 2021 • 05:57 PM

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पापुआ न्यू गिनी ने टीम का ऐलान कर दिया है। ग्रुप बी में उसके अलावा ओमान, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम है।

Trending

बता दें कि 2015 में इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेलने वाली पापुआ न्यू गिनी की टीम ने अब तक कुल 26 इंटरनेशनल मैच खेल हैं, जिसमें उसे 17 मे जीत हासिल हुई है। 

पीएनजी के कप्तान असद वाला ने कहा कि उनके लिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना सपना सच होने जैसा है औऱ उनके और टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट खेलना गर्व की बात है। 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम

असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, हीरी हिरी, नॉर्मन वनुआ, टोनी उरा, जे गार्डनर, जे किला, के. वागी मोरिया, चाड सोपर, लेगा सियाका, डेमियन रावू, नोसैना पोकाना, गौड़ी टोका, किपलिन डोरिगा (विकेटकीपर), सेसे बाउ, साइमन अताई

Advertisement

Advertisement