Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम की घोषणा, पहली बार हुआ है ऐसा (Image Source: Twitter)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला जाएगा। पापुआ न्यू गिनी की टीम पहली बार आईसीसी ग्लोबल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पापुआ न्यू गिनी ने टीम का ऐलान कर दिया है। ग्रुप बी में उसके अलावा ओमान, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम है।
बता दें कि 2015 में इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेलने वाली पापुआ न्यू गिनी की टीम ने अब तक कुल 26 इंटरनेशनल मैच खेल हैं, जिसमें उसे 17 मे जीत हासिल हुई है।
The Barramundis are coming
— T20 World Cup (@T20WorldCup) August 24, 2021
Assad Vala's 16-man squad has been decided for the T20 World Cup pic.twitter.com/ogqUonY2o6