Advertisement

दिल्ली डाइनामोज को हौसला बढ़ायेंगे परिनीति और आयुष्मान

इंडियन सुपर लीग के पहले सत्र में दिल्ली डाइनामोज के प्रशंसकों में बालीवुड अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा और

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.) । इंडियन सुपर लीग के पहले सत्र में दिल्ली डाइनामोज के प्रशंसकों में बालीवुड अभिनेत्री परिनीति चोपड़ा और अभिनेता आयुष्मान खुराना भी शामिल हो गए हैं। ये दोनों 14 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के स्टैंड से टीम का समर्थन करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

दिल्ली की टीम में सितारों की कोई कमी नहीं है। टीम के पास इटली के महान खिलाड़ी एलेसांद्रो डेल पियारो भी हैं जो आईएसएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। डाइनामोज में राष्ट्रीय टीम के फ्रांसिस फर्नांडिस और स्टीवन डियास के अलावा डेनमार्क के स्ट्राइकर मैड्स जुंकर और मोर्टेन स्कोबू भी शामिल हैं।

Trending

टीम के मालिक समीर मनचंदा ने कहा, ‘‘हमें परिनीति और आयुष्मान के दिल्ली डाइनामोज का प्रशंसक बनने की खुशी है। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक साथ मिलकर टीम की हौसलाअफजाई करना मजेदार होगा।’’ आईएसएल की शुरूआत 12 अक्टूबर को कोलाकाता में कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए मैच से हुए थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement