टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने अपनी छाप छोड़ी है। अश्विन ने जहां बैटिंग में दस गेंदों पर 13 नाबाद रन बनाकर दिनेश कार्तिक के साथ नाबाद 52 रन की साझेदारी की वहीं गेंद से भी चमकते हुए उन्होंने निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर के दो बड़े विकेट लिए। अश्विन ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन खर्चे और 2 विकेट झटके।
अश्निन ने एक ओर इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया है वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि अगर भारत दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलता है तो अश्निन अगले मैच का हिस्सा नहीं होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में अपकमिंग टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज क्रिकेटर जो कभी वर्ल्ड कप नहीं खेले, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी