भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हसन महमूद की खराब गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। गिल के सस्ते में आउट हो जानें पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने उनका समर्थन किया है।
पटेल ने कहा कि, "वह बदकिस्मत थे। जब आप लेग साइड से बाहर निकलते हैं तो यह थोड़ा सहज शॉट होता है। उनका गेम प्लान पॉपिंग क्रीज से आगे रहना है। वह पॉपिंग क्रीज से लगभग आधा आगे रहता है। वह उस स्विंग या सीम पर खेलने की कोशिश करते है, जो एक गेंदबाज को मिल रही है। लेकिन क्रिकेट में हम कहते हैं कि दो सबसे दुर्भाग्यपूर्ण आउट हुए हैं। एक तो नॉन-स्ट्राइकर पर रन आउट होना है और या फिर आप लेग साइड में आउट होकर पीछे कैच आउट हो जाएं और ठीक यही हुआ है शुभमन गिल के साथ।"
गिल पारी के आठवें ओवर में हसन महमूद की खराब गेंद पर खराब शॉट खेलकर विकेटकीपर लिटन दास को कैच धमा बैठे। वो 8 गेंद खेलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। घरेलू टेस्ट मैच में एक साल में टॉप 3 बैटिंग पोजिशन में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में गिल संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल घरेलू टेस्ट में गिल तीसरी बार 0 पर आउट हुए हैं, जिसमें दो बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह खाता नहीं खोल पाए थे। इस मामले में दिलीप वेंगसरकर की बराबरी की, जो 45 साल पहले 1979 में भारत में तीन टेस्ट पारी में 0 पर आउट हुए थे।