चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरूआत काफी खराब रही है। टीम को पहले चार मैचों मे हार का सामना करना पड़ा है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी वाली चेन्नई टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं। हालांकि कई दिग्गजों के उम्मीद है कि टीम के पास अभी भी वापसी का मौका है।
चेन्नई के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने फ्रेंचाइजी को सलाह दी है कि धोनी को नीचे की जगह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए।
पार्थिव ने क्रिकबज से कहा, “ वह ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने सीएसके को कई बार मुश्किल से उभारा है। एमएस धोनी ने एक ओपनर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था, वह अपने करियर शेष-भाग में इस रोल में नजर क्यों नहीं आ सकते? वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं और मुश्किल से 10-15 गेंद खेल पाते हैं। तो धोनी नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं या शायद ओपन भी कर सकते हैं? एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी हैं, अगर वह 14 से 15 ओवर तक क्रीज पर ठहरते हैं तो आप नहीं जानते। आपको कुछ अलग करने की जरूरत है।