Virat Kohli ()
9 जनवरी, नई दिल्ली - टीम इंडिया 208 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 135 रन पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किसी खिलाड़ी को 75-80 बनाने की जरुरत थी।
बता दें कि वर्नोन फिलेंडर (6/42) की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामनें स्टार बल्लेबाजों से भरा टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम ढेर हो गया।
कोहली ने कहा “ हम 250 से 275 रन के टारगेट के बारे में सोच रहे थे, अग वह (साउथ अफ्रीकी टीम) अच्छा खेलते। उन्हें 210 रन से पहले रोकना शानदार प्रदर्शन था। हमें चाहिए था कि कोई खिलाड़ी 75-80 रन बनाए।