आईपीएल 2022 में अब तक एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले हैं लेकिन इस सीज़न के 30वें मुकाबले में पैट कमिंस और शिवम मावी की जोड़ी ने जिस कैच को अंज़ाम दिया वो किसी करिश्मे से कम नहीं था। रियान पराग को भी यकीन नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं लेकिन कमिंस और मावी के कैच ने उनका काम तमाम कर दिया था।
ये घटना उस समय देखने को मिली जब केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नारायण गेंदबाज़ी कर रहे थे और रियान पराग स्ट्राइक पर थे और 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर रियान पराग ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन मिड ऑफ पर खड़े पैट कमिंस उनके रास्ते में आ गए और डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। हालांकि,उन्हें पता था कि वो कैच पकड़कर बाउंड्री के पार चले जाएंगे इसीलिए उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन से भागकर आ रहे शिवम मावी की तरफ उछाल दिया।
इसके बाद शिवम मावी ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़कर फैंस को दंग कर दिया। ये कैच बेशक मावी ने पकड़ा हो लेकिन पैट कमिंस ने जो काम किया, उसकी तारीफ ज्यादा होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर इस कैच की जमकर तारीफ की जा रही है और अगर आपने भी अभी तक ये करिश्माई कैच नहीं देखा है तो आप नीचे देख सकते हैं।
Amazing catch, unlucky Parag #IPL2022 pic.twitter.com/RATsOiG1QY
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 18, 2022