Advertisement

पैट कमिंस ने ICC रैकिंग में रचा इतिहास, 13 साल बाद ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने

17 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। 2006 के बाद ये कामयाबी हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले...

Advertisement
Pat Cummins
Pat Cummins (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 17, 2019 • 05:22 PM

17 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। 2006 के बाद ये कामयाबी हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले 2006 में ग्लेन मैक्ग्राथ ने टेस्ट रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। 
श्रीलंका के खिलाफ डरबन टेस्ट मैच की दो पारियों में 3 विकेट लेने वाले रबाडा दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 878 पॉइंट्स के साथ कमिंस पहले नंबर और 862 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 17, 2019 • 05:22 PM

बल्लेबाजों की रैकिंग की बात की जाए तो डरबन में नाबाद 153 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलाने वाले कुशल परेरा 58 पायेदान की छलांग लगाकर 40वें नंबर पहुंच गए हैं।

Trending

भारतीय कप्तान विराट कोहली 922 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर वहीं चेतेश्वर पुजारा 881 पॉइट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस औऱ श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने संयुक्त रूप से 10वें नंबर पर काबिज हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और एडिम मार्करम संयुक्त रूप से 8वें नंबर पर हैं। 
 

Advertisement

Advertisement