पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले कप्तान बने
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। कमिंस ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट...
250 टेस्ट विकेट पूरे
कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 57 मैच में यह मुकाम हासिल कर कमिंस ने मिचेल जॉनसन की बराबरी की। 48 मैच के साथ डेनिस लिली पहले औ 55 मैच के साथ शेन वॉर्न और ग्लेम मैकग्राथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
Trending
Fastest to 250 Test wickets for Australia (by matches played) :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 29, 2023
48 - Dennis Lillee
55 - Shane Warne
55 - Glenn McGrath
57* - PAT CUMMINS (today)
57 - Mitchell Johnson
59 - Mitchell Starc
62 - Brett Lee
62 - Craig McDermott#AUSvPAK
बॉक्सिंग डे पर बेस्ट प्रदर्शन
कमिंस ने इस मैच में 97 रन देकर 10 विकेट लिए। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट में किसी कप्तान द्वारा किया गया बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 186 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
Best bowling figures in a match by captains in Boxing Day Tests :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 29, 2023
10/97 - Pat Cummins v PAK, 2023
7/186 - Anil Kumble v AUS, 2007
5/75 - Shaun Pollock v SL, 2000#AUSvPAK #BoxingDayTest
ऐसा करने वाले पहले कप्तान
कमिंस पहले कप्तान बने हैं, जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। 317 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन था, लेकिन 40 गेंद के अंदर अगले 18 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गिर गए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी मे 318 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 264 रन बना पाई थी।
Also Read: Live Score
सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।