Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: पैट कमिंस ने डाली खतरनाक बाउंसर, कामरान गुलाम का डेब्यू हुआ खराब

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम अपने वनडे डेब्यू पर फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 5 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।

Advertisement
WATCH: पैट कमिंस ने डाली खतरनाक बाउंसर, कामरान गुलाम का डेब्यू हुआ खराब
WATCH: पैट कमिंस ने डाली खतरनाक बाउंसर, कामरान गुलाम का डेब्यू हुआ खराब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 04, 2024 • 12:57 PM

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने खुद अपनी गेंदबाजी से अपने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 04, 2024 • 12:57 PM

कमिंस ने मैच के अहम मोड़ पर शानदार फॉर्म में चल रहे कामरान गुलाम का बेशकीमती विकेट लिया। अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुलाम को आउट करने के लिए एक बेहतरीन बाउंसर डाला, जिस पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज घुटने टेक सकता था। ये घटना पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई, जब बाबर आज़म के आउट होने के बाद गुलाम कप्तान मोहम्मद रिज़वान के साथ क्रीज़ पर आए थे।

Trending

हालांकि, इससे पहले कि वह कुछ कर पाते, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एक ऐसी बाउंसर से आउट कर दिया जिसे खेलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। कमिंस ने बाउंसर डालने से पहले ओवर द विकेट से आकर एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जिससे गुलाम फ्रंट फुट पर आ गए। हालांकि, उन्होंने इसके बाद एक तेज बाउंसर से बल्लेबाज को चौंका दिया, जिससे उनके बल्ले का बाहरी किनारा लग गया और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोश इंगलिस के पास आसान सा कैच चला गया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच में फिलहाल पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। ताजा समाचार लिखे जाने तक मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम ने 34 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इरफान खान और शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर पाकिस्तान को कंगारू टीम को फाइट देनी है तो उन्हें कम से कम 200 से ऊपर का स्कोर तो बनाना ही होगा, जो कि फिलहाल काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisement

Advertisement