आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बेशक वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हो लेकिन दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने हर बार की तरह इस बार भी अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन शनिवार (6 नवंबर) को आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा आखिरी मुकाबला इस टीम के लिए काफी इमोशनल बन गया।
दरअसल, इस मैच में क्रिस गेल आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन वो सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। चश्मा पहनकर बल्लेबाज़ी करने आए यूनिवर्स बॉस ने एक बार फिर से आतिशी शुरुआत की और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पैट कमिंस को एक लंबा छक्का जड़ दिया।
इस छक्के के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें इस मैच में गेल स्टॉर्म देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अगली ही गेंद पर कमिंस ने छक्के का बदला लेते हुए गेल की गिल्लियां बिखेर कर रख दी। गेल ने आउट होने से पहले फैंस का मनोरंजन किया और 2 छक्के भी लगाए।