IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ये कंफर्म कर दिया है कि पर्थ टेस्ट में भारत के खिलाफ मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) भी बॉलिंग करने वाले हैं।
जी हां, पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद ये जानकारी दी है कि मिचेल मार्श अब बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह फिट हैं। आपको बता दें कि 33 वर्षीय ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम में पर्थ टेस्ट के दौरान चौथे पेसर की भूमिका में नज़र आ सकता है। ऐसे में ये साफ है कि वो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में मिचेल मार्श के रिकॉर्ड शानदार रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत से 2010 रन जोड़े हैं। इस दौरान मार्श ने 3 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। इतना ही नहीं, मार्श के नाम 42 टेस्ट की 68 इनिंग में 48 विकेट भी दर्ज हैं।