AUS vs IND 5th Test: सिडनी टेस्ट में औंधे मुँह गिरे Pat Cummins, क्या आपने देखा ये Funny अपील का VIDEO?
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पैट कमिंस अपील करते हुए जमीन पर गिर गए जिसका मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Pat Cummins Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5ht Test) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन एक बेहद ही मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक भयंकर अपील की थी जिसके दौरान वो अपना बैलेंस ही खो बैठे और फिर औंधे मुँह जमीन पर गिर गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 27वें ओवर में घटी। पैट कमिंस ने यहां रविंद्र जडेजा के पैड पर बॉल मारी थी जिसके बाद उन्होंने जडेजा को आउट करने के लिए मैदानी अंपायर से जोरदार अपील की। इस अपील के दौरान पैट कमिंस ने मानो अपनी पूरी जान झोंक दी और इसी बीच वो अपना बैलेंस भी खो बैठे।
Trending
इसके बाद होना क्या था, पैट कमिंस उलटा भागते-भागते जमीन पर जोर से गिर गए और इसी उनके साथी भी उन पर हँसते नज़र आए। ये भी जान लीजिए कि कमिंस की जोरदार अपील का अंपायर पर भी कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने बैटर को आउट नहीं दिया। यही वजह है अब इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Pat Cummins appealed himself off his feet #AUSvIND pic.twitter.com/JhSPS2iWsH
— 7Cricket (@7Cricket) January 4, 2025
बात करें अगर सिडनी टेस्ट की तो यहां मुकाबले का दूसरा दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। पहले टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली इनिंग में 181 रनों पर ऑल आउट किया। वहीं इसके बाद जब टीम इंडिया अपनी दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आई तो मेजबान टीम के गेंदबाज़ों ने भी 6 विकेट गिरा दिये। कुल मिलाकर भारत ने दूसरे दिन अपनी दूसरी इनिंग में 32 ओवर खेले और 6 विकेट खोकर 141 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऋषभ पंत दिन के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने 33 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के ठोककर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। बात करें अगर गेंदबाज़ों की तो स्कॉट बोलैंड ने भारत की दूसरी इनिंग में 13 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। वहीं पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर को भी एक-एक विकेट मिला है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किये।