Cricket Image for VIDEO : पैट कमिंस ने दिखाया 'Swag', 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर लूट ली महफिल (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 26वें मुकाबले में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 126 रनों की दरकार है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 125 रनों पर सिमट गई। हालांकि, कंगारुओं को इस स्कोर तक पहुंचने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दौरान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार दो छक्के लगाकर फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की। उन्होंने इंग्लैंड के तेज़ गेेंदबाज़ टाइम्ल मिल्स द्वारा डाले गए 18वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए जिससे कंगारुओं की पारी को थोड़ी रफ्तार मिली।
हालांकि, दो छक्के लगाने के बाद कमिंस अगले ही ओवर में क्रिस जॉर्डन का शिकार हो गए। जॉर्डन ने कमिंस को शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। कमिंस ने आउट होने से पहले तीन गेंदों में 400 के स्ट्राइक रेट से 12 रन बनाए।